MUSTARD OIL PRICE: सोने चांदी के बाद अब सरसों तेल की कीमत हुई धड़ाम, जल्दी खरीदें फिर बढ़ने वाले हैं दाम

By RAHUL SINGH On February 20th, 2022
सरसों तेल की कीमत

कोरोना के बाद महंगाई की मार ने लोगों की कमर तोड़ दी है. इन दिनों सोना-चांदी व पेट्रोल-डीजल के बाद सरसों के तेलों(mustard oil) ने भी लोगों का दम निकाल दिया है. जिसके बाद सभी का आर्थिक बजट हिल चुका है. केंद्र व राज्य सरकारें गरीबों की मदद को आगे जरूर आ रही है, लेकिन वह काफी नहीं है.

MUSTARD OIL की कीमत हुई कम

MUSTARD OIL

वहीं MUSTARD OIL के दामों के बढ़ने की वजह से लोगों ने खाने का स्वाद भी बिगाड़ दिया है. हालांकि इन दिनों सरसों के तेलों कमी देखने को मिली है. ऐसे में अगर आप सरसों का तेल खरीदना चाहते है तो ये मौका आपके सबसे बेहतर है. बाजार में MUSTARD OIL इन दिनों बहुत ही कम कीमत पर बिक रहा है. इन दिनों सरसों तेल अब अपने रेट से लगभग 30-40 रुपये सस्ता बिक रहा है. जिसके बाद इन दिनों सरसों का तेल 165 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.

ये भी पढ़ें:PETROL व डीजल की नई कीमतें हुई जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं इनके भाव

इससे पहले 6 फरवरी को सरसों का तेल 168 रुपये के औसतन भाव पर बंद हुआ था. वहीं 5 फरवरी को 160 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिका था. लेकिन आज 19 फरवरी को सरसों का तेल अपने पुराने रेट पर पहुंच गया है. ऐसे में अगर हम दिसंबर की बात करें तो खाने वाले तेलों(edible oil) में तेजी देखने को मिली थी. जिसके बाद सरसों का तेज 200 के पार बिक रहा था.

सर्दियों में तेल ज्यादा होता है खर्च

MUSTARD OIL PRICE

जानकरी के मुताबिक सर्दियों के मौसम में खाने वाले तेलों की खपत बहुत ज्यादा होती है. लेकिन ज्यादा खपत होने के बाद MUSTARD OIL के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता दें जैसे-जैसे सर्दी घटेगी तो सरसों के तेल के रेट भी गिरते जाएंगे. हालांकि इन दिनों इनकी कीमतों ने आम लोगों को काफी राहत पहुंचाई है. जिसके बाद सभी लोगों के खाने का स्वाद बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें:GOLD PRICE: सोने की कीमत में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए क्या है 1 तोला गोल्ड की कीमत

Tags: खाने वाले तेल की कीमत, सरसों तेल का भाव, सरसों तेल की कीमत,