MUSTARD OIL PRICE: सरसों के उत्पादन में आई भारी कमी, कीमत भी हुई कम, जानिए क्या है नई कीमत

By RAHUL SINGH On February 25th, 2022
सरसों तेल की कीमत

लखनऊ: इस चुनावी माहौल के दौरान बाजार में थोड़ी नरमी देखी गई है. यही वजह है दुकानदारों के साथ- साथ किसानों को काफी बड़ा झटका लगा है. सरसों की फसल(crop of mustard) जैसे-जैसे तैयार हो रही है. उसके उत्पादन में गिरावट देखने को मिल रही हैं. किसानों ने MUSTARD के बोवाई के समय उसके उत्पादक में सभी किसानों ने जो सपने देखे थे. वह बाजार में उपज के आने के चकनाचूर हो चुके हैं.

MUSTARD के उत्पादन में आई कमी

MUSTARD

पिछले साल के मुकाबले इस बार बेहतर क्वालिटी की सरसों भी 2100-2200 प्रति कुंतल कम कीमत पर बिक रही है. वहीं बीतें साल मंडियों में MUSTARD की 5500 रुपये प्रति कुंतल की दर से बेचीं गई थीं. वहीं अंत तक 8400 रुपये प्रति कुंतल पर जाकर बंद हो गई थी. ऐसे में अगर सरसों के तेलों की बात करें तो उनमे भी अंत समय में उछाल देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें:MUSTARD OIL की कीमतों में आई अब तक की सबसे भारी गिरावट, सोयाबीन व मूंगफली के तेल के गिरे दाम

बाजार में 120-130 रुपये लीटर बिकने वाला सरसों का तेल 180 रुपये लीटर तक पहुंच गया था. इतना ही नहीं ब्रांडेड कंपनियों का तेल 200 रुपये लीटर तक बेचा जा रहा था. बाजार में सरसों में तेजी का रुख भांप कर किसानों ने इस बार रकबा में बढ़ोतरी कर दी. 35-40 हजार हेक्टेअर में बोई जाने वाली MUSTARD इस बार 49-50 हजार हेक्टेअर में बोई गई.

सरसों की फसल शुरुआत में काफी अच्छी थी, लेकिन जनवरी और फरवरी महीने में बारिश होने की वजह से खराब हो गई है. इससे पौधों की जड़ गल गई. वहीं बीच में पौधे सूख गए और कुछ पौधों में दोबारा किल्ले फूट आए.

बारिश ने सरसों की फसल की खराब

MUSTARD OIL PRICE

MUSTARD की फसल बारिश की वजह से खराब हो गई है. बारिश से पौधें की जड़ें सड़ गईं. इसका असर दानों पर पड़ा और वह कमजोर रह गया. नतीजा यह रहा कि MUSTARD उत्पादन में कमी आ गई. पहले एक बीघा में 18-20 मन (40 किलो का एक मन) का उत्पादन होता था, इस बार अधिकतम 15 मन का बीघा हुआ है.

गांव कारब के किसान पृथ्वी सिंह और ओल के किसान मनोज ने बताया, सरसों का उत्पादन में इस बार बड़ी कमी देखने को मिली है. उपज को लेकर किसान मंडियों में आए तो पिछले साल के मुकाबले कीमत काफी कम मिली है. वहीं गुरुवार को सरसों के तेल काफी देखने को मिली हैं. जिसके बाद 140 से 150 रुपये प्रति लीटर के भाव से बेचे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन अपने फेवरेट बंगले ‘प्रतीक्षा’ की वजह से पहुंचे बॉम्बे हाईकोर्ट, कोर्ट से लगाई ये गुहार

Tags: सरसों का उत्पादन, सरसों तेल की कीमत,