अप्रैल से पहले खरीद लें LPG सिलेंडर नहीं तो दोगुनी कीमत पर खरीदना होगा सिलेंडर

By RAHUL SINGH On February 23rd, 2022
LPG GASE

इस देश में भले ही लोगों की आमदनी नहीं बढ़ रही हो लेकिन महंगाई रोजाना अपने पांव पसार रही हैं. इस महंगाई ने तो आम लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल- डीजल व खाने वाले तेल के बाद अब एलपीजी गैस(LPG gase) के दाम भी लोगों की हालत खस्ता करने में जुटे हुए हैं. अब खाने का स्वाद तो दूर खाना खाना भी आम लोगों ले लिए बड़ा मुश्किल हो सकता है.

जल्द बढ़ेगी LPG GASE की कीमत

LPG GASE की कीमतें आम लोगों के घर का बजट बिगाड़ रही हैं. वैश्विक स्तर पर गैस की किल्लत की वजह से अप्रैल महीने से लोगों का पका खाना काफी मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि गैस की बढ़ती किल्लत का असर भारत में दिखाई देगा. जिसके बाद अप्रैल महीने से LPG GASE दोगुने दाम(price double) पर मिलेंगे

जानकारी के मुताबिक वैश्विक संकट के साथ, सीएनजी, पीएनजी और बिजली की कीमतों में बढ़त की संभावना जताई जा रही है. इससे परिवहन की लागत और उद्योगों के परिचालन खर्च में भी बढ़ोतरी होगी. उपभोक्ताओं को इन सभी कारकों के प्रत्यक्ष प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:MUSTARD OIL की कीमतों में आई अब तक की सबसे भारी गिरावट, सोयाबीन व मूंगफली के तेल के गिरे दाम

रूस अपनी अंतरमहाद्वीपीय पाइपलाइनों के माध्यम से पूरे यूरोप में गैस का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है. यूक्रेन में युध्द की स्थिति के दौरान आपूर्ति बाधित हो सकती है. जबकि वैश्विक अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे कोविड -19 महामारी के प्रभावों पर काबू पा रही है, दुनिया भर में ऊर्जा की बढ़ती मांग विकास को पूरी तरह से अस्थिर कर सकती है.

घरेलू वस्तुओं पर पड़ेगा ये प्रभाव

यूक्रेन में बढ़ते तनाव ने युद्ध की आशंकाओं को बढ़ा दिया है, जिसका एलपीजी गैस की लागत पर कई गुना प्रभाव हो सकता है. यह प्रभाव अप्रैल तक हमारे देश में भी दिखाई दे सकता है जब रसोई गैस की कीमतों में संशोधन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक एलपीजी गैस की कीमत 2.9 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू(MMBTU) से बढ़कर 6-7 डॉलर तक जा सकती है.

15 रुपये प्रति किलो तक बढ़ सकते हैं भाव

देश में LPG GASE की कीमतें हर साल अप्रैल और अक्टूबर में तय की जाती है. अप्रैल की कीमत जनवरी से दिसंबर 2021 की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर आधारित होगी. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के निदेशक एके जेना के अनुसार LPG GASE की कीमत में एक डॉलर की तेजी पर सीएनजी की कीमत 4.5 रुपये प्रति किलो बढ़ जाएगी. इसकी मतलब है कि सीएनजी के दाम में 15 रुपये प्रति किलो तक इजाफा हो सकता है.

Tags: LPG, LPG GAS, एलपीजी गैस,