339 रुपये में मिल रहा है LPG Gas Cylinder, सरकार ने दी आम जनता को दिवाली की सौगात

By Satyodaya On October 24th, 2022
339 रुपये में मिल रहा है LPG Gas Cylinder, सरकार ने दी आम जनता को दिवाली की सौगात

दिवाली सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में महंगाई आम जनता की कमर तोड़ रही है। लगातार पेट्रोल डीजल सरसों के तेल की कीमतों में दाम बढ़ ही रहे हैं तो वहीं रसोई गैस भी पीछे नहीं है लेकिन इस भी सरकार एक नई योजना ले आई है जिसमें आम जनता को काफी राहत मिल सकती है सरकार जो नई योजना लाने वाली है। उसमें राशन वितरण की दुकान पर रियायत इधर से एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) फ्री मिलेगा और इसका लाभ उठा पाएंगे, जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध है।

आम जनता के लिए खुशखबरी

ज्ञात हो कि त्योहारी सीरियल सरकार आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी लाई है। राशन कार्ड धारकों को 5 किलो वाला गैस सिलेंडर मिलेगा। यह दिवाली से पहले ही शुरू हो जाएगा। यह रसोईघर गैस सिलेंडर उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनके पास राशन कार्ड है। ज्ञात हो कि उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को 5 किलो वाला एलपीजी केवल 339 रुपये में प्राप्त होगा। एलपीजी की कीमतें कुछ ऊपर-नीचे हो सकती है। फिलहाल बाकी लोगों को यह सिलेंडर 526 रुपये में मिलेगा तो वहीं सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से भरे हुए सिलेंडर को राशन की दुकान में रखने का परमिशन दिया है।

मिलेगा लाभ

इस बार छोटे कारोबारी और गैस सिलेंडर देने वाले आम लोगों को यह लाभ मिलेगा। क्योंकि इसके लिए शहर से दूर नहीं जाना पड़ेगा और आवागमन में खर्च नहीं करना पड़ेगा, जिससे हर किसी को आराम है। तेल या गैस कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में संशोधन किया। अक्टूबर के लिए एलपीजी सिलेंडरों की नई लिस्ट जारी हुई है। त्योहार के समय में गैस सिलेंडर 99 रुपये तक हो गए हैं और 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 39.50 रुपए कम होकर 2110.50 रुपये में मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें-टी20 वर्ल्ड कप से पहले मिस्ट्री गर्ल के साथ विराट कोहली के साथ वायरल हो रही फोटो, खुल गई लड़की की किस्मत

Tags: एलपीजी, एलपीजी गैस सिलेंडर, गैस सिलेंडर,