सरसों तेल के बाद LPG CYLINDER के दाम हुए धड़ाम, अब मात्र इतने रूपये में खरीदें रसोई गैस सिलिंडर

By SM MEDIA On March 7th, 2022
LPG CYLINDER

composite cylinder price: इन दिनों जहां देशभर में महंगाई की मार आम लोगों की कमर तोड़ रही हैं. वहीं कुछ चीजों के सस्ती होने से वह राहत की सांस भी ले रहे हैं. इन दिनों बाजार में सरसों तेल सस्ते होने के साथ अब एलपीजी सिलिंडर(lpg cylinder) की कीमतों ने भी सभी को राहत दी है. महंगाई के इस दौर में सरकारी तेल आईओसीएल (IOCL)  इस त्योहारी मौसम में सबसे सस्ता LPG CYLINDER लेकर आई है.

इतने रुपये में खरीदें LPG CYLINDER

सरसों तेल के बाद LPG CYLINDER के भाव भी बाजार में कम हो गए हैं. अभी जो एलपीजी सिलेंडर बाजार में मिल रहा है उसकी सबसे बड़ी खासियत हैं कि वह हल्का और सस्ता है. इस सिलेंडर का नाम कंपोजिट सिलेंडर(composite cylinder) है. यह 14 किलो वाले सिलेंडर के मुकाबले हल्का है. इसे एक हाथ से उठाया जा सकता है और यह देखने में भी काफी बढ़िया लगता है.

वहीं इसका डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी. आपको बता दें कि इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये बिलकुल पारदर्शी हैं और इनका वजन 10 किलो है. जिसकी वजह से इसके दाम कभी कम हैं.

ये भी पढ़ें:अमूल दूध के बाद LPG CYLINDER की बढ़ीं कीमतें, 1 मार्च से देने पड़ेंगे इतने रुपये

बता दें ये LPG CYLINDER हल्का होने की वजह से  इसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है. छोटे परिवारों और बैचलर्स के लिए कंपोजिट सिलेंडर अच्छा विकल्प है. इसकी नई कीमत 633.5 रुपये है.

कंपोजिट सिलेंडर में नहीं होता ब्लास्ट

कंपोजिट सिलेंडर में कई सारी खास बातें हैं. ये सिलिंडर पारदर्शी होते हैं. इसमें कभी ब्लास्ट(blast) नहीं होता है. इतना ही नहीं इस सिलिंडर में ये भी पता चल जाता है कि आपका सिलिंडर कितना खत्म हुआ है और कितना बचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक 1 मार्च को LPG CYLINDER के दामों में इजाफा किया गया था. गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये का इजाफा किया था. जिसके बाद इसकी कीमतें दिन दिनों सातवें आसमान पर हैं.

Tags: