Oil Rate: सातवें आसमान से सीधे धड़ाम हुआ सरसों तेल, जानिए क्या रह गई है खाद्य तेलों की कीमत

By Satyodaya On July 21st, 2022
सातवें आसमान से सीधे धड़ाम हुआ सरसों तेल, जानिए क्या रह गई है खाद्य तेलों की कीमत

खाद्य तेलों को लेकर बाजार सूत्रों ने एक सुझाव दिया है। बाजार सूत्रों का का कहना है कि, कि सरकार सोयाबीन सूरजमुखी पामोलिन जैसे खाद्य तेलों के शुल्क मुक्त आयात करने के लिए सिर्फ उन्हीं को अनुमति दे जो तेलों के प्रसंस्करण के बाद पीडीएस के माध्यम से कमजोर आय वर्ग के लिए उसकी आपूर्ति करें। जिससे आम उपभोक्ताओं को वैश्विक गिरावट का लाभ मिल सके। इसके अलावा इससे खाद्य तेलों की आवश्यकता ओं को भी पूरा किया जा सकता है।

सरसों मूंगफली उत्पादन करने वाले स्थानीय किसानों की फसल की खपत बाजार में बढ़ जाएगी। इससे पहले 80- 90 दशक में रिफाइनरी वालों को ऐसी छूट दी गई थी। तभी तेल का वितरण पीडीएस के माध्यम से किया जाता था। अगर इसी प्रकार से चला तो सोयाबीन तेल 120 -125 रुपए लीटर और105-110 रुपए प्रति लीटर और सूरजमुखी का तेल 130-135 रुपए प्रति लीटर बिकने की संभावना बनी रहती है। सूत्रों का कहना है कि सरकार को उपभोक्ताओं को वैसे छूट का लाभ देना है तो पीडीएस को आपूर्ति करें। तभी इसका लाभ लोगों को मिल पाएगा।

तेल- तिलहन की कीमत में आई स्थिरता

Oil Rate: तेल -तिलहन की कीमतों में आया सुधार, जानिए फटाफट ताजा रेट

सूत्रों ने कहा है कि अगर सरकार आयात शुल्क की छूट दे रही है तो उसके लिए इस नीति को अपनाना ही होगा तभी आम जनता को इसका लाभ मिल पाएगा।इस वक्त तेल तिलहन की कीमत में भारी स्थिरता बनी हुई है। दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सोयाबीन, सीपीओ पामोलिन जैसे कई तेल तिलहनों में सुधार देखा गया है।

जानिए तेल -तिलहन के ताजा भाव

Oil Rate: तेल -तिलहन की कीमतों में आया सुधार, जानिए फटाफट ताजा रेट
मूंगफली साॅल्वेंट डिफाइंड तेल-2,710-2,900 रुपए प्रति टिन
मूंगफली-6,905-7,030 रुपए प्रति क्विंटल
सरसा तिलहन-7,170-7,220 रुपए प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलीवरी-16.260 रुपए प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी-2,280-2,360 रुपए प्रति टिन
सरसों तेल दादरी-14,400 रुपए प्रति क्विंटल
सरसों कच्ची घानी-2,320-2,425 रुपए प्रति टिन
मक्का खल( सरिस्का) -40,010 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज-6,100-6,175 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन दाना-6,325-6,425 रुपए प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स -कांडला-11,750 रुपए प्रति क्विंटल
पामोलिन आरबीडी दिल्ली-12,850 रुपए प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स कांडला-11,150 रुपए प्रति क्विंटल
बिनोला मिल डिलिवरी-14,000 रुपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर-12,950 रुपए प्रति क्विंटल
तिल तेल मिल डिलीवरी-17,000-18500 रुपए प्रति क्विंटल

Read More-PLUSES PRICE: सरसों तेल के बाद अब अरहर दाल की कीमतों में भी आया बड़ा बदलाव, जानिए कितनी है नई कीमत

Tags: MUSTARD OIL, MUSTARD OIL PRICE, सरसों तेल का भाव, सरसों तेल की कीमत,