Gold Silver Price: शादियों के लिए खरीदना है सोना तो जल्दी करें, गोल्ड रेट में आई भारी गिरावट, जानिए 1 तोला गोल्ड की कीमत

By Satyodaya On March 30th, 2022
Gold and Silver Prices: फिर से हुए धड़ाम सोने और चांदी के दाम, आज ही चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price: पूरे देश में महंगाई ने तो कमर तोड़ रखी है आए दिन हर चीज में महंगाई देखने को मिल रही है। एलपीजी गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। इसी बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 26 मार्च को सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट जारी किए गए हैं जिनमें सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है तो वही चांदी की कीमतों में थोड़ी राहत मिली है चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के कारण सोने और चांदी में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच चांदी खरीददारों को थोड़ी राहत मिल रही है तो सोने की कीमतों में 10 रुपए की उछाल आई है। आइए जानते हैं सोना और चांदी इस वक्त किस रेट पर बिक रहा है।

22 और 24 कैरेट सोने का जानिए ताजा भाव

Gold Silver Price

22 कैरेट सोना आज10 रुपए उछाल के साथ 1 ग्राम 4821 रुपए पर बेचा जा रहा है तो वहीं 8 ग्राम सोना 38,568 रुपए, और 10 ग्राम सोना 48,210 रुपए पर भेजा जा रहा है। वहीं 24 कैरेट सोना 10 रुपये बढ़त के साथ1 ग्राम सोना 5,260 रुपए पर बेचा जा रहा है, तो वही 8 ग्राम सोना 4280 रुपए ,और 10 ग्राम सोना 52,600 रुपए पर बेचा जा रहा है। वहीं चांदी 1100 रुपए गिरावट के साथ 1 ग्राम चांदी 68.90 रुपए हो गई है और 8 ग्राम चांदी 551.20 रुपए,वहीं 10 ग्राम चांदी 689 रुपए, और 100 ग्राम चांदी 6890 रुपए , वहीं 1 किलो चांदी 68,900 रुपए पर बेची जा रही है।

जानिए इन शहरों में किस भाव पर बिक रहा है सोना

Gold Silver Price
चेन्नई में 22 कैरेट सोना 48,550 रुपए है और 24 कैरेट सोना 52,970 रुपए पर बेचा जा रहा है। वहीं दिल्ली में 22 कैरेट सोना 48,210 रुपए और 24 कैरेट सोना 52,600 रुपए है।कोलकाता में 22 कैरेट सोना 48,210 रुपए है ,और 24 कैरेट सोना 52,600 रुपए है। वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोना48,210 रुपए है वहीं 24 कैरेट सोना 52,600 रुपए पर बेचा जा रहा है। वहीं अगर आप लोग सोना खरीदना चाहते हैं तो आप लोग हॉलमार्क जरूर देख लें तभी सोना खरीदें।

Read more-Gold Silver Price: शादी के लिए खरीदने हैं गहने पर जल्दी करें खरीददारी, महंगा होने लगा सोना अभी और बढ़ेंगे दाम, जानिए क्या है 1 तोला गोल्ड की कीमत

Tags: