Gold Silver Price: सोने-चांदी के दाम में आई अब तक की सबसे जबरदस्त गिरावट, जानें 1 तोला गोल्ड की कीमत

By SM MEDIA On March 16th, 2022
GOLD (सोने चांदी)

gold-silver price: होली का त्योहार करीब आते ही सोना(gold)-चांदी की कीमतों(silver price) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी 16 मार्च को सर्राफाबाजार में GOLD व चांदी की कीमतों पिछले हफ्तेभर से बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जिसके बाद सोने व चांदी के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.

GOLD व चांदी के गिरे भाव

होली का त्योहार करीब आ चुका है. ऐसे में सर्राफाबाजार में सोने व चांदी की कीमतें लगातार गिरती जा रही हैं. ऐसे में अगर आप शादी के लिए सोने के गहने की शॉपिंग करना चाहते हैं तो ये टाइम आपके लिए सबसे अच्छा है. आज GOLD के भाव में 440 रूपये की कमी आई है. जिसके बाद सर्राफाबाजार में GOLD 52000 रूपये प्रति किलो ग्राम के भाव से बेचा जा रहा है. वहीं अगर चांदी की बात करें तो उसमें 1214 रूपये की नरमी देखी गई है. जिसके बाद चांदी 68000 रूपये प्रति किलोग्राम के भाव से बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:GOLD PRICE: चुनाव परिणाम के बाद सातवें आसमान से सीधे धड़ाम हुआ सोना, अब इतने में मिल रहा 1 तोला गोल्ड

जानकारी के मुताबिक रूस-यूक्रेन जंग(russai-ukrain war) के बीच वैश्विक बाजार में काफी तेजी देखी जा रही है. कई देशों की आर्थिक हालत खराब हो गई है. अगर वैश्विक बाजारों पर नजर डालें तो आज सोने के भाव कम हुए हैं. क्योंकि रेट हाई की उम्मीदों के चलते अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड तेजी देखने को मिली.

जब भी आप बाजार में GOLD का गहना लेंगे तो सभी पर कैरेट के हिसाब से हॉलमार्क बने होंगे. 24 कैरेट सोने के गहनों पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता हैं.

मिस्ड कॉल देकर जानें अपने शहर का भाव

GOLD -चांदी खरीदने से पहले अगर उनकी कीमत जानना चाहते हैं तो आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं है. बस आप अपने मोबाइल से दिए गए नम्बर 8955664433पर मिस्ड कॉल करें. जिसके बाद आपके नंबर पर मैसेज आएगा और आपको सोने का नया दाम पाएंगे.

Tags: GOLD PRICE, SILVER PRICE, TODAY GOLD PRICE, TODAY SILVER PRICE, चांदी की कीमत, चांदी के भाव, सोने की कीमत,