GOLD PRICE: सोने की कीमत में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है अब 1 तोला गोल्ड की कीमत

By RAHUL SINGH On February 18th, 2022
GOLD

Gold-silver today rate: शादियों की सीजन की वजह से लगातार सर्राफाबाजार में सोना(gold)और चांदी(silver) के दाम बढ़ते जा रहे हैं. इन दिनों GOLD के भाव में 0.41 फीसदी की उछाल देखी गई. वहीं सोने के साथ चांदी की चमक भी बढ़ती जा रही है. चांदी में 0.03 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.

यहां जाने GOLD व चांदी के भाव

एमसीएक्स(MCX) पर गुरुवार को सोने व चांदी के कीमतों में तेजी देखी गई है. आज सर्राफाबाजार में सोना 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 49,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बेचा जा रहा है. वहीं सोने के साथ चांदी के दामों में भी उछाल आई है. जिसके बाद आज बाजार में चांदी 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 63,320 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बेचा जा रहा है.

वहीं अगर मंगलवार की बात करें तो एमसीएक्स पर मंगलवार को सोने के दाम में तेजी देखी गई थी. जिसके बाद सोने का भाव(gold price) 50 हजार के पार पहुंच गया था. उस दिन सोने की कीमत 0.74 फीसदी की उछाल के साथ 50,284 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम भी 0.46 फीसदी बढ़कर 64,531 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बिक रही थी.

ये भी पढ़ें:बजट से पहले GOLD की कीमतों में आई गिरावट, चांदी के भी बढ़े भाव, जानिए क्या है नई कीमत

इस तरह चेक करें सोने की शुद्धता व कीमत

अगर आप GOLD का आभूषण लेना चाहते हैं और सोच रहे हैं कैसे पता करें कि ये 22 कैरेट गोल्ड है या 18 कैरेट तो चलिए बताते हैं आप इस तरह पता कर सकते हैं. सभी गहनों पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दिया होता है. 24 कैरेट सोने के गहनों पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता हैं.

GOLD के आभूषण में उत्पाद शुल्क, राज्य कर व मेकिंग चार्ज जुड़ने की वजह से इनकी कीमत बढ़ जाती है. अगर आप बाजार जाने से पहले GOLD व चांदी के भाव जानना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल देकर चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर कीमत घर बैठे जान सकते हैं. आप जिस नंबर से SMS करते हैं उसी नंबर पर आपके एक एसएमएस आएगा. इस तरह आप घर बैठे सोने  की नई कीमत जान सकते हैं.

Tags: GOLD PRICE, SILVER PRICE, TODAY GOLD PRICE, TODAY SILVER PRICE, चांदी की कीमत, चांदी के भाव, सोने का भाव, सोने की कीमत,