GOLD PRICE: सस्ता सोना खरीदने का है अंतिम मौका, आसमान छूने वाली है कीमत, जानिए क्या है 1 तोला GOLD की कीमत

By RAHUL SINGH On February 25th, 2022
GOLD

Gold- silver today price: रूस व यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध का असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. इस युद्ध की वजह से दुनियाभर में महंगाई भी अपने चरम पर है. वहीं इस युद्ध की वजह से दुनियाभर के बाजारों में सोने(gold)चांदी के दामों(silver price) में शुक्रवार को फिर से तेजी देखी गई है. हर दिन के हिसाब से शुक्रवार को बाजार में एक बार फिर GOLD व चांदी में दामों में बढ़त आई है.

जाने क्या है GOLD व चांदी के भाव

रूस व यूक्रेन का असर भारतीय सर्राफाबाजार में भी साफ़ देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोना 2491 रुपये की बढ़त के साथ बाजार में 52,540 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव से बिक रहा है. वहीं अगर चांदी के कीमतों की बात करें तो वह 3946 रुपये की उछाल के साथ 68,149 रुपये प्रति किलो के दाम से बाजार में बेचा जा रहा है.
ऐसे में अगर आप सोने की शुद्धता(gold purity) जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप  बनाया गया है. बीआईएस केयर ऐप(BIS care app) से कस्टमर सोने की प्यूरिटी की जांच आसानी से कर सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से आप सिर्फ गोल्ड की प्यूरिटी नहीं बल्कि उससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:GOLD PRICE: सोने की कीमत में आज आई अब तक सबसे बड़ी गिरावट, अब मात्र इतने में मिल रहा है 1 तोला सोना

जब भी आप बाजार से GOLD खरीदतें हैं तो उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों को खरीदना चाहिए. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है.

बस मिस कॉल देकर जाने सोने व चांदी की नई कीमत

देशभर में GOLD की ज्वैलरी की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज की वजह से बदलती रहती है. ऐसे में अगर आप अपने शहर में पीली धातु की कीमत जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल से भी जान सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भाव जान सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. इस तरह आप घर बैठे GOLD की नए दाम आसानी से जान जाएंगे.

Tags: GOLD PRICE, SILVER PRICE, TODAY GOLD PRICE, TODAY SILVER PRICE, चांदी के भाव, सोने की कीमत,