होली से एक दिन पहले बाजार में GOLD का रंग पड़ा फीका, आज बस इतने हजार में खरीद सकते हैं 1 तोला सोना

By SM MEDIA On March 17th, 2022
GOLD

Gold-silver today price: सोने(GOLD) व चांदी(silver) के खरीदारों के लिए होली का त्योहार(holi festival) सौगात लेकर आया है. क्योंकि जब से होली का फेस्टिवल नजदीक आ रहा है GOLD व चांदी क्वे दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हुई. पिछले कारोबारी हफ्ते से सर्राफा बाजार में में सोना व चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में चलिए जानते हैं आज गुरुवार यानी 17 मार्च को सर्राफा बाजार में सोने व चांदी के क्या दाम हैं.

GOLD व चांदी के गिरे भाव

होली से एक दिन पहले सर्राफा बाजार में सोने व चांदी के भाव इस कदर गिर गए कि खरीदारों की बाजार में लाइन लग गई है. बता दें आज बाजार में GOLD 176 रूपये की कमी के साथ 51000 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है, जबकि चांदी 18 रूपये की कमी के साथ 67000 रूपये प्रति किलो ग्राम के दाम से बेचा जा रहा है.

सोना सस्ता होने के बाद अगर आप सोने की ज्वैलरी खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपको गोल्ड खरीदने नहीं आता तो आपको परेशान होने की जरूरत है. क्योंकि सरकार ने सोने की शुद्धता मापने के लिए एक ऐप बनाया है. बीआईएस ऐप (BIS Care app) जिससे कस्टमर सोने की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Gold Silver Price: सोने-चांदी के दाम में आई अब तक की सबसे जबरदस्त गिरावट, जानें 1 तोला गोल्ड की कीमत

जब भी आप बाजार में GOLD का गहना लेंगे तो सभी पर कैरेट के हिसाब से हॉलमार्क बने होंगे. 24 कैरेट सोने के गहनों पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता हैं.

सेकंडों में जाने सोने के भाव

अगर आप बाजार जाने से पहले GOLD के 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानना चाहते तो इसके लिए इस दिए गए नंबर पर 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. मिस्ड कॉल करने के कुछ समय बाद आपके फोन पर मैसेज आएगा. जिससे आपको बाजार की नई कीमत पता चल जाएगी.

Tags: चांदी की कीमत,