GOLD PRICE: लगातार 20 दिन आसमान छूने के बाद सोने की कीमत हुई धड़ाम, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला गोल्ड

By SM MEDIA On March 15th, 2022
GOLD

Gold-silver price: यूपी समेत 4 राज्यों में भाजपा की सरकार बनने के बाद सर्राफाबाजार में सोने(gold)चांदी की कीमतों(silver price) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. GOLD व चांदी की कीमतें जहां पिछले कारोबारी हफ्ते में तेजी से बढ़ रही थीं. वहीं आज यानी मंगलवार को कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही हैं.

GOLD व चांदी के गिरे भाव

शादी का सीजन खत्म होने के बाद व होली का त्योहार नजदीक आने के बाद सोने व चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही रही है. जिसके बाद एमसीएक्स(MCX) पर सोना 0.3 फीसदी की कमी के साथ 52,712रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बेचा जा रहा है. वहीं सोने के साथ में चांदी की चमक सर्राफाबाजार में फीकी पड़ी है. जिसके बाद चांदी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 69,970 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते GOLD की दरें तेजी से बढ़ कर अगस्त 2022 के बाद के उच्चतम स्तर 56,200 रुपए के लगभग 55,558 रुपये पर पहुंच गई थीं.

जानकारी के मुताबिक रूस-यूक्रेन जंग(russai-ukrain war) के बीच वैश्विक बाजार में काफी तेजी देखी जा रही है. कई देशों की आर्थिक हालत खराब हो गई है. अगर वैश्विक बाजारों पर नजर डालें तो आज सोने के भाव कम हुए हैं. क्योंकि रेट हाइक की उम्मीदों के चलते अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड तेजी देखने को मिली. आज रूस-यूक्रेन वार को खत्म करने के लिए दोनों के बीच बातचीत होगी.

ये भी पढ़ें:GOLD PRICE: चुनाव परिणाम के बाद सातवें आसमान से सीधे धड़ाम हुआ सोना, अब इतने में मिल रहा 1 तोला गोल्ड

जब भी आप मार्केट में GOLD का गहना लेंगे तो सभी पर कैरेट के हिसाब से हॉलमार्क बने होंगे. 24 कैरेट सोने के गहनों पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता हैं.

ऐसे में चेक करें अपने शहर का भाव

GOLD -चांदी खरीदने से पहले अगर अगर उनके भाव जानना चाहते हैं तो आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं है. बस आप अपने मोबाइल से दिए गए नम्बर 8955664433पर मिस्ड कॉल करें. जिसके बाद आपके नंबर पर मैसेज आएगा और आपको सोने का नया भाव पता चल जाएगा.

Tags: GOLD PRICE, SILVER PRICE, TODAY GOLD PRICE, TODAY SILVER PRICE, चांदी के भाव, सोना की कीमत,