GOLD PRICE: चुनाव परिणाम आने के बाद औधे मुंह गिरे सोने व चांदी के दाम, जानें 1 तोले का दाम

By SM MEDIA On March 11th, 2022
GOLD

Gold-silver today price: रूस-यूक्रेन वार(russai-ukrain war) के बीच सोना(gold)चांदी(silver) खरीददारों के लिए राहत की खबर सामने आ रही हैं. इस वार की वजह से इंटरनेशनल मार्केट(international market) में GOLD व चांदी की कीमतों में बढ़त देखी जारी हैं. हालांकि इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोना व चांदी के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई हैं. सोना-चांदी के भाव में गिरावट के आम लोगों ने राहत की सांस ली है.

GOLD व चांदी की कीमतों में आई कमी

इस शादी- ब्याह के मौसम में GOLD व चांदी की कीमतों ने आमजन को राहत पहुंचाई है. कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को सोना 261 रुपये प्रति ग्राम की दर से सस्ता होकर 52,880 रुपये प्रति 1 तोला मिल रहा है. इस पहले बुधवार को सोना 53,141 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. ऐसे में अगर चांदी की बात करें तो चांदी (Silver Price)  1019 रुपये सस्ता होकर 69,815 रुपये प्रति किलो के भाव से मिल रही है. इससे पहले बुधवार को चांदी 70,834 प्रति किलो रुपये के दाम पर बेचीं जा रही थी.

आज आप अगर शादी के लिए सोने के गहनें की खरीददारी लेना चाहते हैं, लेकिन आपको सोना परखने नहीं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सरकार ने सोने की शुद्धता मापने के लिए एक ऐप बनाया है. बीआईएस ऐप (BIS Care app) जिससे ग्राहक सोने की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:GOLD PRICE: शादी के लिए सोना खरीदनें का है आज सबसे अच्छा मौका, बस इतने हजार में खरीदें 1 तोला गोल्ड

इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं. जब भी आप बाजार में GOLD का गहना लेंगे तो सभी पर कैरेट के हिसाब से हॉलमार्क बने होंगे. 24 कैरेट सोने के गहनों पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता हैं.

मिस्ड कॉल देकर जाने नया रेट

22 व 18  कैरेट सोने के गहने का खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. जैसे आप मिस्ड कॉल देंगी आपके नंबर और मैसेज आ जाएगा. जिससे आप बाजार का नया रेट जान पाएंगे. इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Tags: GOLD PRICE, SILVER PRICE, TODAY GOLD PRICE, TODAY SILVER PRICE, चांदी की कीमत, चांदी के भाव, सोना की कीमत, सोने का भाव, सोने की कीमत,