Gold Price Today: गिरावट के बाद अब फिर से सोने ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कितना महंगा हुआ अब गोल्ड खरीदना

By Sameeksha dixit On April 26th, 2023
Gold Price

Gold Price Today: सोने के दाम बीते दिन कुछ कम हुए थे. बता दें की, मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का रेट ग‍िरकर 60000 रुपये के पार चला गया था. लेकिन अब अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको झटका लगने वाला है.

Gold Price में आई उछाल, आपकी जेब को लगने वाला है तगड़ा झटका

पहले मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का रेट ग‍िरकर 60000 रुपये के पार चला गया था. एक्सपर्ट का कहना है की आने वाले दिनों में आम आदमी की जेब पर गाज गिरने वाली है. बताया जा रहा है की, सोना की कीमत 65,000 के पार जा सकती है.

बता दें की, फरवरी के महीने में सोना ग‍िरकर 55000 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया था. बुधवार दोपहर के समय सोना 21 रुपये की ग‍िरावट के साथ 60240 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर क‍िलो पर ट्रेंड करता देखा गया. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार सुबह सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में आई तेजी के बाद शाम के समय क‍िसी तरह की तेजी नहीं देखी गई और यह ग‍िरकर बंद हुआ.

इसकी तरफ से जारी किए जाते है रोज सोने के दाम

जानकारी के लिए बता दें की, सर्राफा बाजार के दाम इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से रोजाना जारी क‍िये जाते हैं. सोमवार की तरह मंगलवार को तेज़ी से सोने (Gold Price) के दाम बढ़े थे लेकिन शाम होते होते घट गये थे.

वही आपको बता दें की, सोने (Gold Price) के दामों में काफी समय से उठा पटक जारी है. अगर फरवरी की बात करे तो, उस महीने भी सोने के दाम गिरे थे. लेकिन इसके बाद दाम बढ़ने में तेज़ी आई थी. 29 अप्रैल से शादियां शुरू हो रही हैं ऐसे में आने वाले वक़्त में लोगो की जेब पर सोने को लेकर भारी असर पड़ेगा.

 

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोना चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, कीमतों में आई गिरावट, जाने अपने शहर के भाव

Tags: गोल्ड रेट, गोल्ड रेट टुडे,