Gold Price Today: शादियों के लिए खरीदना है सोना तो जल्दी करें खरीददारी, बढ़ने वाले हैं दाम, जानिए क्या है अभी कीमत

By Satyodaya On March 24th, 2022
GOLD

Gold Price Today : यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग को लगभग एक महीना पूरा होने को है। लेकिन रुस मानने को तैयार नहीं है।रुस को कई लोगों ने समझाने की कोशिश की लेकिन उस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। इसका असर दुनिया भर के देशों पर पड़ रहा है भारत के सराफा बाजारों पर इसका असर जमकर देखने को मिल रहा है। 22 मार्च यानी आज सोने और चांदी के लेटेस्ट रेट तय किए गए हैं जिसमें सोने और चांदी में जमकर इजाफा हुआ है।सोना MCX पर165 रुपये मंहगा हुआ है। सोना आज सुबह 51820.00 रुपये पर खुला है। वहीं चांदी 68810.00 रुपए पर खुली है चांदी 461 रुपये का इजाफा हुआ है। सोना और चांदी में आए दिन उतार -चढ़ाव देखने को मिलते हैं।

कैरेट के हिसाब से जानिए सोने का रेट

आइए जानते हैं कि सोना कैरेट के हिसाब से MCX पर कितने रुपए में बिक रहा है। 22 कैरेट सोना 48354 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला है और 24 कैरेट सोना 52750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है। वही 20 कैरेट सोने का भाव 43958 रुपये है, वहीं 18 कैरेट सोना 39563 रुपये पर खुला है और 16 कैरेट सोना 35167 रुपये पर बेचा जा रहा है। वहीं 14 कैरेट सोना 30771 रुपए पर खुला है। वहीं 1 किलो चांदी 69600 रुपये पर बेची जा रही है।

ALSO READ: महंगाई की मार: पेट्रोल-डीजल के बाद LPG सिलेंडर भी हुआ महंगा, अब चुकानी होगी इतनी कीमत

वैश्विक बाजार की कीमत आया उछाल

जैसे ही घरेलू सराफा बाजार में तेजी देखने को मिली है वैसे वैश्विक बाजार में भी जमकर तेजी देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजार में सोने और चांदी काफी महंगा हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.01 फीसदी तेजी के साथ 1936.40 डॉलर प्रति औंस पर बेचा जा रहा है वहीं चांदी 0.36 फीसदी महंगी होकर 25.32 डॉलर प्रति औंस पर पर खुली है।

22 मार्च मंगलवार को सोने और चांदी में जमकर उछाल देखने को मिला है। अगर आप सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं और इसके रेट जानना चाहते तो आपके पास बहुत अच्छा मौका है। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके पास आपके फोन पर एक मैसेज आ जाएगा जिसमें आपको लेटेस्ट रेट पता चल जाएंगे।

Read More-Vegetable price: हरी सब्जियों के दामों में आई बहुत बड़ी उछाल, यहां पर देखें हरी सब्जियों के नए रेट

Tags: GOLD PRICE, SILVER PRICE, TODAY GOLD PRICE, TODAY SILVER PRICE, चांदी की कीमत, सोने का भाव, सोने की कीमत,