Vegetable Prices: बढ़ती महंगाई के बीच गिरे आलू और प्याज के दाम, जानिए क्या है हरी सब्जियों की कीमत

By Satyodaya On April 2nd, 2022
Vegetables Price

Vegetable Prices: इस समय जब लोग सब्जी मंडी में जाकर सब्जी के भाव पूछते हैं तो उनके होश उड़ जाते हैं। जैसे ही वो पूछते हैं नींबू कैसे दिए तो जवाब में मिलता है ₹15 जोड़ा। तो वहीं जब मूली के भाव पूछते हैं तो उसके जवाब में मिलता है ₹40 किलो। यह सब सुनकर लोग हैरान हो गए हैं। जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है सब्जियों के रेट भी दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। मार्च के पहले हफ्ते की तुलना में सब्जियों के रेट में 30 से ₹40 किलो का अंतर नजर आया है। आधी से ज्यादा के सब्जियां 60 से 80 रुपए किलो में बिक रही हैं। जिसकी वजह से किचन का बजट बिगड़ता ही जा रहा है।

पहले इस भाव में बिक रही थी सब्जियां

vegetables

मार्च के पहले सप्ताह में परलव 120 से 140 रुपये किलो में बिक रहा था पर अब इसका भाव 60 के 80 रुपए है तो वही सहजन, भिंडी, करेला, कद्दू और प्याज में भी लोगों को आराम मिला है । इनका भाव अब सामान्य है मूली, खीरा और नींबू सबसे अधिक महंगे बिक रहे हैं 10 से 15 रूपए किलो से बढ़कर अब मूली ₹40 किलो में बिक रही है, तो वही खीरा भी ₹20 से बढ़कर 30 और ₹40 में बिकने लगा है । जहां एक और नींबू ₹10 में 4 मिलता था तो वहीं अब नींबू 15 रुपए के दो मिल रहे हैं। एक सब्जी मंडी के अधिकारी ने बताया है कि गर्मी के समय सब्जियों की पैदावार कम होने की वजह से सब्जियां महंगी होती हैं। ऐसे में पानी अधिक लगता है और तो और इस साल गर्मी भी पहले आ गई जिसकी वजह से सब्जियों की पैदावार कम हो गई है। अगर बारिश होती है तो भाव कुछ और नीचे आ सकते हैं।

ये रहा सब्जियों का भाव

vegetables

– परवल=300 रु पसेरी, 60 से 80 रु किलो
-करेला=200 रुपये पसेरी, 50 से 60 रु किलो
-सहजन=250 रु पसेरी, 60 से 80 रु किलो
-कटहल सिलीगुड़ी =250 रु पसेरी, 60 से 80 रु किलो
-कटहल ओडिशा=150 रु पसेरी, 40 से 50 रु किलो
-पालक=100 रुपये पसेरी, 30 रुपये किलो
-लाल साग=120 रुपये पसरेी, 30 रुपये किलो
-आलू=1000 रु क्विंटल, 20 रुपये किलो
-प्याज=1300 रु क्विंटल-20 रुपये किलो
-धनिया पत्ता=30 रु किलो, 50 से 60 रु किलो
-मिर्च=250 रु पसेरी, 60 से 80 रुपये किलो

Read More-Vegetables Price: प्याज की कीमतें हुई पहले से आधी, जानिए क्या हैं अब हरी सब्जियों के दाम, जानिए नई कीमत

Tags: आलू की कीमत, आलू के भाव, प्याज की कीमत, प्याज के भाव, हरी सब्जियां,