Edible Oil Price: एक बार फिर से औंधेमुंह गिरा सरसो तेल, फिर से पहले का आधा हुआ दाम, जानिए क्या है1 लीटर की नई कीमत

By Satyodaya On April 5th, 2022
MUSTARD OIL

Edible Oil Price: पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए हर चीज पर इसका असर आता जा रहा है। फिलहाल दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सोयाबीन, पामोलिन और बिनौला तेल के रेट में काफी सुधार देखने को मिला है। बीते दिन शिकागो एक्सचेंज में 1.5% की तेजी दर्ज की गई, तो वहीं सप्लाई पर भी इसका भावी प्रभाव दिखाई दिया।

बढ़ गई सप्लाई

सरसों के तेल

मंडियों में सरसों की सप्लाई तेज हो गई है एक और जहां शुक्रवार के दिन 5 लाख बोरी सरसों सप्लाई की गई थी,तो वहीं शनिवार को यह सप्लाई बढ़ गई और 7 लाख बोरी हो गई। सरसों के रेट ₹25 प्रति क्विंटल कम हो गए तो वही यूपी के बारे में बात करें तो खबरों के अनुसार बीते दिन यहां सरसों के तेल के रेट है में ₹157 पर थे, जबकि पिछले साल सरसों के दाम सर्वाधिक स्तर ₹210 तक गए थे। अभी सरसों के तेल के रेट में ₹50 से अधिक की कमी देखी जा रही है । विशेषज्ञों का इस बारे में कहना है कि आने वाले हफ्तों में ही दाम कम होते जाएंगे।

मूंगफली के OIL में भी गिरावट

ठंड के मौसम

सरसों के अतिरिक्त मूंगफली के तेल (OIL) की कीमतें भी कम होती गई हैं बाजार में प्रति क्विंटल थोक भाव में आइए एक नजर डालते हैं….

सरसों तिलहन 7,500-7,550 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये में बिक रहा है.
मूंगफली का तेल 6,725 – 6,820 रुपये में बिक रहा है.
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) 15,750 रुपये.
सरसों तेल दादरी 15,000 रुपये प्रति क्विंटल में बिक रहा है.
सरसों पक्की घानी 2,375-2,450 रुपये प्रति टिन में बिक रहा है.
सरसों कच्ची घानी 2,425-2,525 रुपये प्रति टिन में बिक रहा है.
तिल तेल मिल डिलिवरी 17,000-18,500 रुपये में बिक रहा है.
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली में 15,750 रुपये में बिक रहा है.
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर में 15,400 रुपये में बिक रहा है.
सोयाबीन तेल (OIL) डीगम, कांडला में- 14,100 रुपये में बिक रहा है.
सीपीओ एक्स-कांडला में 13,800 रुपये में बिक रहा है.
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) में 14,850 रुपये में बिक रहा है.
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली में 15,350 रुपये में बिक रहा है.
पामोलिन एक्स- कांडला 14,250 रुपये (बिना जीएसटी के) में बिक रहा है.
सोयाबीन दाना – 7,625-7,675 रुपये में बिक रहा है.
सोयाबीन लूज 7,325-7,425 रुपये में बिक रहा है.
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये में बिक रहा है.

इसे भी पढ़ें-Mustard oil price today: औंधेमुंह गिरा सरसो तेल, फिर से पहले का आधा हुआ दाम, जानिए क्या है अब 1 लीटर की नई कीमत

Tags: सोयाबीन तेल के भाव,