पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, आज इस शहर में DIESEL 86.67 रूपये का मिल रहा 1 लीटर

By SM MEDIA On January 7th, 2022
DIESEL

Petrol-diesel today price: पेट्रोल(petrol) और डीजल(diesel) के दामों ने आज भी आम लोगों को राहत पहुंचाई है. तेल कंपनियों ने आज यानी शुक्रवार को पेट्रोल व DIESEL के भाव जारी कर दिए हैं. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भी इन कीमतें जस के तस बनी रही हैं. बता दें 5 नवंबर को एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं.

देश के इन प्रमुख शहरों में जानें पेट्रोल और DIESELके भाव

देशभर में आज 65 वें दिन भी पेट्रोल और DIESEL की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रूपये और डीजल 86.67 रूपये प्रति लीटर के भाव से बेचा जा रहा है.

इसी तरह नोएडा में आज पेट्रोल की 95.51 रूपये और डीजल 87.01 रूपये प्रति एक लीटर के दाम पर मिल रहे हैं. वही अगर राजधानी लखनऊ की बात करें तो वहां भी इनके दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी पेट्रोल वहां 95.28 रूपये और डीजल 86.80 रूपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं. ऐसे में अगर हम मुंबई, बेंगलुरु,, चेन्नई, कोलकाता की बात करें तो वहां पेट्रोल 100 के पार हैं जबकि डीजल 90 के पार धड़ल्ले से बिक रहे हैं.

बता दें पेट्रोल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जुड़ने के बाद इसके दाम दोगुने हो जाते हैं. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल(crude oil) की कीमतें क्या है रोजाना  सरकारी तेल कंपनियां इसी के आधार पर पेट्रोल और डीजल के भाव तय करती हैं.

इस तरह जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव

रोजाना सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल व DIESEL के भाव तय करती हैं. जिसके बाद सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं. आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का प्रतिदिन  का भाव SMS के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजे और बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी  प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, अगर एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर जानकारी ले सकते हैं.

Tags: डीजल की कीमत, दिल्ली, पेट्रोल के भाव, लखनऊ,