PETROL PRICE: पुतिन के इस कदम से आसमान छूने वाला है पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानिए क्या हैं आपके शहर में दाम

By SM MEDIA On March 9th, 2022
CRUDE OIL

रूस-यूक्रेन वार(russia-ukrain war) आज करीब 15 दिन से लगातार जारी है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. इतना नहीं इसके साथ उसकी सेना धीरे-धीरे अब कीव की तरफ बढ़ रही है. जिसके बाद अमेरिका व ब्रिटेन ने रूस के तेल और गैस आयात पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. हालांकि अमेरिका व ब्रिटेन के ऐसा करने से वह रशिया राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने चेतावनी दी है कि ऐसा होने से वह इंटरनेशनल मार्केट(international market) में कच्चे तेल(crude oil) की सप्लाई रोक देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यूरोप को उसकी जरूरत की गैस सप्लाई(supply gase) भी बंद कर दी जाएगी.

जानिए रूस के इस कदम का क्या होगा असर

इस महायुद्ध से रूस की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है और इसके सबूत भी मिलने लगे हैं. अगर रूस CRUDE  OIL की सप्लाई रोकता है तो इंटरनेशनल मार्केट में CRUDE  OIL की कीमतें 300 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाएंगी, जो पहले से ऐतिहासिक स्तर पर हैं. रूस और यूक्रेन वार की वजह से CRUDE  OIL की कीमतें 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई, जो 2008 के बाद की अब सबसे ज्यादा भाव हैं.

ये भी पढ़ें:PETROL & DIESEL PRICE: कच्चे तेल के दामों में आई तेजी, जानें भारत में पेट्रोल व डीजल की क्या हैं नई कीमतें

CRUDE  OIL की कीमतों में आ सकता है उछाल

रूसी उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर नोवाक (Alexander Novak) ने एक बयान में कहा, ‘यह बिल्कुल स्पष्ट है कि रूसी तेल की अस्वीकृति से वैश्विक बाजार के लिए विनाशकारी परिणाम होंगे. कीमतों में अप्रत्याशित उछाल होगा. यह 300 डॉलर प्रति बैरल होगा.’ नोवाक ने कहा कि रूस से प्राप्त होने वाले तेल की मात्रा को बदलने के लिए यूरोप को एक साल से अधिक समय लगेगा और उसे बहुत ज्यादा  कीमत चुकानी पड़ेगी.

आमजन की जेब पर होगा असर

इंटरनेशनल मार्केट में CRUDE  OIL की कीमतें और बढ़ती हैं तो इसका सीधा असर भारत और वहां के आमजनों की जेब पर भी पड़ेगा. कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के बाद हो सकता है कि पेट्रोल (Petrol) आने वाले महीनों में 150 रुपये प्रति लीटर के पार हो सकता है.

Tags: गैस सप्लाई, व्लादिमीर पुतिन,