कच्चे तेल की कीमतें छू रहीं आसमान, पेट्रोल-डीजल के बढ़ने वाले हैं दाम, फुल करा लें टैंक, यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल

By SM MEDIA On March 7th, 2022
CRUDE OIL

CRUDE OIL PRICE : रूस- यूक्रेन वार(Russia-ukrain war) की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल(crude oil) की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. लेकिन यूपी समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से भारतीय बाजार में 4 महीनों से पेट्रोल(petrol)डीजल(diesel) के भाव नहीं बढे हैं. CRUDE OIL की कीमतें बढने से खुदरा तेल कंपनियों को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है. घरेलू तेल कंपनियों को सिर्फ लागत की भरपाई के लिए 16 मार्च, 2022 या उससे पहले पेट्रोल-डीजल की दामों में 12.1 रुपये प्रति लीटर बढ़ानी होंगी.

वहीं आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि लाभ को भी जोड़ लें तो उन्हें 15.1 रुपये प्रति लीटर भाव बढ़ाने चाहिए कि भारत अपनी जरूरत का 85 फीसदी CRUDE OIL आयात करता है. इसलिए घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों से ज्यादा प्रभावित होते हैं.

जानिए पेट्रोल- डीजल के कितने बढ़ेंगे भाव

बता दें घरेलू बाजार में दिवाली के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होने से 3 मार्च, 2022 तक खुदरा तेल कंपनियों का शुद्ध लाभ शून्य से नीचे 4.29 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. अगर पेट्रोल -डीजल के भाव नहीं बढ़ाए गए तो मौजूदा वैश्विक मूल्य पर इन कंपनियों का शुद्ध लाभ 16 मार्च तक जीरो से नीचे 10.1 रुपये और एक अप्रैल, 2022 तक 12.6 रुपये प्रति लीटर पहुंच सकता है.

185 डॉलर तक पहुंच सकता है CRUDE OIL

वहीं इस बारे में मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि अमेरिका और यूरोपीय देशों की पाबंदियों की वजह से रूस खुलकर तेल का निर्यात नहीं कर पा रहा है. अभी वह 66 फीसदी तेल का ही निर्यात कर रहा है. अगर रूस से तेल की आपूर्ति आगे भी बाधित होती रही तो इंटरनेशनल बाजार(international market) में CRUDE OIL185 डॉलर तक पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें:PETROL & DIESEL PRICE: कच्चे तेल के दामों में आई तेजी, जानें भारत में पेट्रोल व डीजल की क्या हैं नई कीमतें

चार महीने में 35.89 रुपये बढ़े दाम

पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (PPAC) के मुताबिक, भारत जो CRUDE OIL खरीदता है, उसके दाम 3 मार्च, 2022 को बढ़कर 117.39 डॉलर प्रति बैरल हो गए. यह कीमत 2012 के बाद अभी सबसे ज्यादा है. पिछले साल नवंबर की शुरुआत में जब पेट्रोल-डीजल के दामों की बढ़त पर रोक लगती थी,तब कच्चे तेल की औसत कीमत 81.5 डॉलर प्रति बैरल थी. हालांकि अब इसके भाव काफी बढ़ चुके हैं.

Tags: डीजल की कीमत, पेट्रोल के भाव,