M.R.P की वजह से उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है नुकसान, इस भाव से ऊपर नहीं होने चाहिए सरसों तेल के खुदरा मूल्य

By Satyodaya On April 15th, 2022
mustard oil

आपको बता दे वैसे भी इस वक्त महंगाई ने परेशान कर रखा है जिसका असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ता दिखाई दे रहा है लेकिन इस वक्त सरसों तेल की कीमतों ने थोड़ी राहत दी है। आपको बता दे आयातित तेलों मुकाबले में देशी तेलों में काफी सुधार आया है। सरसों की आवक बढ़ने से सरसों तेल में भी भारी सुधार देखने को मिल रहा है। जहां सरसों तेल थोक रेट पर 148 रुपए प्रति किलो पर मिल जाता है तो वहीं खुदरा दामों की बात करें तो खुदरा दाम भी 155-160 रुपए प्रति लीटर से ऊपर नहीं जाना चाहिए। सरकार को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि खुदरा दामों में ज्यादा तेजी नहीं होनी चाहिए। एमआरपी (M.R.P ) की वजह से ग्राहकों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है दुकानदार इस चीज का फायदा उठा रहे हैं।

M.R.P की वजह से उपभोक्ताओं के साथ हो रहा है धोखा

आपको बता दे बढ़ती है मारपीट की वजह से वक्ताओं के साथ धोखा किया जा रहा है। कई कंपनियों ने अपनी एमआरपीयू को काफी ऊंचा कर रखा है। 20 से -40 रुपए एमआरपी बढ़ा दी है। जिसके कारण खुदरा व्यापारी इस चीज का काफी फायदा उठा लेते हैं और उनके साथ धोखा कर देते हैं जिससे उपभोक्ताओं को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। आपको बता दें इंदौर में दाल दलहन और चावल में भी सुधार देखने को मिला है।

जानिए दाल ,दलहन और चावल की क्या है ताजा रेट

चना दाल-6150-6650 क्विंटल
मसूर दाल-8000-8300 रुपए क्विंटल
मूंग मोगर-9300-9600 रुपए क्विंटल
उड़द मोगर-9700-10100 रुपए क्विंटल
उड़द दाल-8500-8800 रुपए क्विंटल
मूंग दाल-8900-9200 रुपए प्रति क्विंटल
आयातित तुअर दाल-8200-8300 रुपए क्विंटल
तुअर दाल फूल-8600-8800 रुपए प्रति क्विंटल
तुअर दाल -9100-9800 रुपए क्विंटल
अरहर दाल सवा नंबर-8400-8500 रुपए प्रति क्विंटल

दाल

दाल

उड़द-7200-7400 क्विंटल
उड़द मीडियम-5500-6200 रुपए क्विंटल
उड़द हल्की-2500-4500 रुपए क्विंटल
चना-5025-5075 रुपए
मसूर-6700-6750 रुपए क्विंटल
अरहर नई-500-6300
अरहर सफेद महाराष्ट्र-6300-6450
अरहर कर्नाटक 6500-6600
मूंग-6800-7000
मूंग हल्की-6000-6600 रुपए प्रति क्विंटल

चावल

चावल
हंसा सैला-2450-2650 रुपए क्विंटल
हंसा सफेद-2350-2450
पोहा-3700-4100 रुपए प्रति क्विंटल
बासमती-10000-11000 रूपया क्विंटल
तिबार-8000-8500
दुबार-7000-7500
मिनी दुबार-6500-7000
मोगरा-3500-6000
बासमती सैला-6500-9000
काली मूंछ-7000-7500
राजभोग-6400-6500
परमल-2500-2650
दुबराज-3500-4500 रुपए प्रति क्विंटल

इसे भी पढ़ें-Mustard Oil: सरसों तेल में अब फिर से आई भारी गिरावट, जानें 1 लीटर तेल खरीदने के लिए चुकाने पड़ेंगे कितने रुपये

Tags: सरसों तेल,