AMUL MILK की बढ़ी कीमतें, 1 मार्च से बाजार में इतने रुपये लीटर मिलेगा दूध

By SM MEDIA On February 28th, 2022
AMUL MILK

अब तक लोगों की कमर सोने- चांदी(gold-silver), पेट्रोल-डीजल(petrol-diesel)सब्जियों(vegetables) की कीमतों तोड़ी थी. हालंकि अब खाने वाले तेल(edible oil), सब्जी के बाद अमूल दूध (amul milk)भी महंगा हो गया है. अमूल दूध कंपनी  ने पूरे भारत में दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. अमूल दूध में इन दिनों बढ़ोतरी देखने को मिली है.

AMUL MILK के बढे रेट

देशभर में सब्जी व खाने वाले तेल के साथ AMUL MILK की कीमतों में इजाफा हो गया है. AMUL MILK की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. जिसके बाद गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर होगी. वहीं अमूल ताजा 24 रुपये प्रति 500 मिली, और अमूल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 मिली होगी. ये कीमतें 1 मार्च से लागू कर दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें:GOLD के साथ चांदी की भी बढ़ी चमक, जानिए आज बाजार में 10 ग्राम सोने की कितनी है कीमत  

गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने एक साल पूरा होने से पहले ही दूध के भाव बढा दिए हैं. इससे पहले जुलाई 2021 में दूध की कीमत बढ़ाई गई थी. कीमतों में बढ़ोतरी अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर लागू होगी. इनमें टी-स्पेशल, सोना, ताजा, शक्ति के अलावा गाय और भैंस के दूध भी शामिल हैं. लगभग 7 महीने और 27 दिन के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. वहीं इस बारे में कंपनी का कहना है कि उत्पादन लागत में इजाफा कीमतों में वृद्धि की वजह है.

उत्पादन लागत की वजह से बढे दाम

अमूल कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी की वजह से 2 रुपये का इजाफा केवल 4 प्रतिशत की वृद्धि है, जो औसत खाद्य महंगाई से बहुत कम है. कंपनी ने कहा कि पिछले 2 साल में अमूल ने अपने फ्रेश दूध की श्रेणी की कीमतों में प्रति वर्ष 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. एनर्जी, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्ट और जानवरों के चारे की लागत पहले से बढ़ गई है जिसकी वजह से AMUL MILK उत्पादन खर्च में इजाफा हुआ है, जिससे संचालन की कुल लागत में बढ़ोतरी हुई है. इसे देखते हुए अमूल ने किसानों की दूध खरीद की कीमतों में 35 रुपये से 40 रुपये किलो फैट की बढ़ोतरी की है. जो पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है.

Tags: