अमूल दूध के बाद LPG CYLINDER की बढ़ीं कीमतें, 1 मार्च से देने पड़ेंगे इतने रुपये

By SM MEDIA On March 1st, 2022
LPG CYLINDER

LPG Cylinder price: त्योहारों के सीजन में लोगों पर महंगाई की मार बढ़ती ही जा रही हैं. 28 फरवरी को अमूल दूध(amul milk) में 2 रुपये लीटर का इजाफा होने के बाद आज एलपीजी गैस सिलिंडर(LPG Gase Cylinder)  के दाम भी बढ़ गए. LPG CYLINDER  का भाव बढ़ने से आम लोगों को फिर से इन त्योहारी सीजन में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. ऐसा कहा जा रहा है रूस-यूक्रेन वार(Russia-ukrain war) की वजह से अपने देश में ही नहीं पूरी दुनिया में महंगाई का संकट छा रहा है. यही वजह है की एलपीजी गैस के दाम में 105 रुपये का इजाफा किया गया है.

जाने नए LPG CYLINDER की कीमत

बाजार में कॉमर्शियल एलपीजी गैस(commercial lpg gas) के दाम बढ़ने से छोटे-मोटे बिजनेसमैन, रेस्तरां व होटल चलाने वालों की जेब पर ज्यादा असर होगा. अब दिल्ली में 19 किलों वाला LPG CYLINDER  1 मार्च से 2012 रुपये में मिलेगा. जबकि यही सिलिंडर पहले 1907 रुपये में मिल रहा था. वहीं अगर कोलकाता की बात करें तो वहां 1987 रुपये के बजाए अब 2095 रुपये में मिलेगा जबकि, मुंबई में इसकी कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो चुकी है.

इससे पहले भी बढ़ चुके हैं सिलिंडर के दाम

जानकारी के मुताबिक अक्तूबर 2021 से 1 फरवरी 2022 के बीच कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 170 रुपये बढ़े हैं. दिल्ली में 1 अक्तूबर 2021 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1736 रुपये थी जो कि नवंबर में बढ़कर 2000 रुपये हो गई. वहीं दिसंबर में 101 रुपये का इजाफा हुआ था, हालांकि जनवरी और फरवरी में इनकी कीमतों में कमी देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें:अप्रैल से पहले खरीद लें LPG सिलेंडर नहीं तो दोगुनी कीमत पर खरीदना होगा सिलेंडर

लंबे टाइम से नहीं बढ़े घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम

ऐसे में अगर घरेलू LPG CYLINDER  की बात करें तो 6 अक्तूबर 2021 के बाद न ही इसमें कोई कमी की गई न ही कोई बढ़ोतरी की गई. जबकि अब कच्चे तेल की कीमत में 102 रुपये डॉलर प्रति बैरल इजाफा किया गया है. जानकारी के मुताबिक हर महीने की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों का रिव्यू करती हैं. कंपनियों ने 1 फरवरी को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कमी कर दी थी. हालांकि, हाल में कच्चे तेल कीमतों में जबरदस्त उबाल की वजह से कंपनियों ने एक बार फिर सिलिंडर के दाम बढ़ा दिए हैं.

Tags: